Call us: +91 88470 36309 info@yadavmahasangh.in
Monday - Sunday: 8 AM to 6 PM
Loading Events

« All Events

  • This event has passed.

Blood Donation camp organized by Yadav Mahasangh (Regd.) Chandigarh

10 Apr @ 8:20 am - 10:00 am

यादव महासंघ चंडीगढ़ द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन चंडीगढ़ ट्रेफिक पुलिस एवं सिक्योरिटी लाइन सैक्टर 29 के प्रांगण में 10 अप्रैल 2022 को किया गया। रक्तदान शिविर का निर्देशन जी एम एच एच सेक्टर 16 से आई डा. सिमरजीत कौर एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। शिविर का शुभारंभ डा. पंकज कौल, विजयपाल सिंह यादव (डीएसपी सेवानिवृत्त), विक्रम यादव (प्रदेश अध्यक्ष सपा) अजय सिंह राणा (इंचार्ज ट्रैफिक चालान ब्रांच) एवं महासंघ के अध्यक्ष श्री भोला राय जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया |
इस दौरान रक्तदान करने वाले के एन यदुवंशी ने बताया कि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है इसका कृत्रिम निर्माण संभव नही है। यह मानव शरीर में प्राकृतिक रूप से ही निर्मित होता है उन्होंने रक्तदान को महादान बताया। संस्था से जुड़े रतन राय ने कहा एक बार रक्तदान करने से आप तीन लोगों का जिंदगिया बचा सकते हैं। रक्त दान मानव सेवा का उत्कृष्ट स्वरुप है इसे सभी को आवश्यक रूप से जीवन का अंग बनाना चाहिए | रक्त दान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा तेज एवं स्वस्थ रूप से होती है। ,रक्तदान शरीर मे मौजूद रक्त को पुनर्जीवित करने में सक्षम होता है। संस्था के वरिष्ठ सदस्य राम निवास यादव ने लोगों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से कोलस्ट्रॉल घटाने में मदद मिलती है, रक्तदान करने से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है और रक्त पतला भी होता है।
रक्तदान शिविर में चंडीगढ़ पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सभासदों, व्यापारियों, अधिवक्ताओं समेत करीब 70 लोगों ने रक्तदान किया। जिसके बाद संस्था के पदाधिकारियों ने समस्त रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। महासंघ के महासचिव अधिवक्ता चंद्रजीत यादव जी ने सभी रक्तदाता ओं का सभी आए हुए चिकित्सकों एवं उनकी टीम का सहयोग करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन एवं सदस्यों, पदाधिकारियों एवं सहयोगियों का धन्यवाद किया।

Details

Date:
10 Apr
Time:
8:20 am - 10:00 am
Event Category:

Venue

chandigarh
Udyog Path, Ordnance Cable Factory Colony, Sector 29 B, Sector 29, Chandigarh, 160030 Chandigarh 160002 India + Google Map
Phone:
8847036309
View Venue Website