Call us: +91 88470 36309 info@yadavmahasangh.in
Monday - Sunday: 8 AM to 6 PM

 

यादव महासंघ (रजि। ) चंडीगढ़ एक सामाजिक संगठन है जो विगत 19 वर्षों से सामाजिक उत्थान के लिए बौद्धिक एवं सेवाभावी यदुवंशियों के एक समूह के रूप में कार्यरत है। महासंघ सामाजिक उन्नति के लिए अपने गांव एवं रिश्तेदारों से दूर रह रहे समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक, क़ानूनी सहयोग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कौशल विकास कार्यशाला एवं स्वास्थ्य संबंधी शिविरों द्वारा समाज की सेवा कर रहा है।
महासंघ की स्थापना सामाजिक सद्भावना एवं बंधुत्व की चाह रखने वाले कुछ दूरदर्शी महानुभावों द्वारा 2003 में की गयी। प्रारंभिक चरण में संगठन का पंजीकरण एवं पारदर्शिता हेतु बैंक खाता व अन्य क़ानूनी दस्तावेज 2005 में पूर्ण कर लेने के बाद “यादव महासंघ (पंजीकृत) चंडीगढ़ ” को मूर्त रूप प्राप्त हुआ।

महासंघ का उदेश्य समाज में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान चलाकर, संगोष्ठियों एवं शिविर के माध्यम से समाज को जागरूक करना है।

यादव महासंघ चंडीगढ़ के सदस्य्ता सूचि में पुलिस, अधिवक्ता, चिकित्सक, व्यवसायी, शिक्षक, उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी लोग, कारीगर, मजदूर एवं कामगार सहित हर वर्ग के लोगों की सम्मिलित हैं।

समाज को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए से महासंघ से जुड़े सदस्य समय-समय पर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से समाज को जागरूक कर रहे हैं।

यादव महासंघ का नेतृत्व करने के लिए हर दो वर्ष के अंतराल पर सर्व सम्मति से अथवा चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव किया जाता है, चुने हुए प्रतिनिधि अपनी समझ से एवं कार्यकुशलता के आधार पर कार्यकारिणी का विस्तार करते हैं। कार्यकारिणी की सहमति से आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार करने के पश्चात सभी जन-कल्याणकारी कार्यक्रम सदस्यों, पदाधिकारियों एवं आम जन के आर्थिक एवं नैतिक सहयोग से आयोजित किये जाते हैं।

यादव महासंघ के अभी तक के अध्यक्षों, महासचिवों एवं कोशाध्यक्षों की सूचि निम्नानुसार है।

Ram Murat Yadav

Ram Murat Yadav

Chairmain

Apart from being one of the founding members of the Yadav Mahasangh Chandigarh, you are a discreet, soft-spoken, drug-free, and dutiful personality. Impressed by your spirit of service towards society, loyalty to Lord Shri Krishna, and energy at this stage of crossing 8 decades of age, the community unanimously appointed you as Chairman for life.Sample Description

Bhola Rai

Bhola Rai

President

Sample DescriptionYou leave your mark on every person in the very first meeting, full of efficient practical personality, candor and spirit of cooperation. On the strength of your tact, you have led the society by holding prominent positions in various organizations. After serving on the post of general secretary for two terms of Yadav federation, he was nominated as president unopposed by the society. Successful events like Langar, Chhabeel, Rakdan Camp and Rath Yatra 2022 were organized during AAP's tenure.

Advocate Chandrajeet Yadav

Advocate Chandrajeet Yadav

General Secretory

Sample Description

This Weekend

Upcoming Events

This is custom heading element